Network Marketing Business is not a "Thank U Service"


Thank U Service: (दूसरों की फ्री में सेवा करना)

बदलना होगा, और नेटवर्क को खुद से करना होगा, क्योंकि 'सपने' आपने, अपने हिसाब से देखे हैं उसके हिसाब से नहीं, जो आप के लिए कर रहा है, उसकी मदद उसका ज्ञान बढ़ाने में कीजिये:   

सामान्यतः लोग एक दुसरे की मदद आसानी से कर देते हैं और क्यों न करें, ये भारतीय कल्चर में भरा हुआ है, परन्तु मेरा मानना है की यदि असहाय लोगों के लिए किया जाय तो बहुत बढ़िया कार्य है, परन्तु कुछ चालक लोग बड़ी चालाकी से दूसरों को इस कार्य में फसा लेते हैं I 
नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा तो आम बात हो गया है, लीडर हो या कोई डिस्ट्रीब्यूटर हर कोई सोच रहा है की मेरा काम दूसरा कोई करे परन्तु ये तभी तक चलता है जब तक करने वाले का अटूट विस्वास है और जिस दिन विस्वास टूटा न फिर  वो नही करेगा, फिर ऐसे लोगों का क्या होगा I
बदलना होगा, और नेटवर्क को खुद से करना होगा क्योंकि सपने आप ने अपने हिसाब से देखे हैं, उसके हिसाब से नहीं  जो आप के लिए कर रहा है I
सीखिए क्या करना है और कैसे करना है, और फिर से अपने लक्ष्य का विश्लेषण करिए उसपर कड़ी मेहनत करिए ये हजार दो हजार वाला बिज़नस  -नेटवर्क मार्केटिंग आप को जरुर आपके लक्ष्य तक ले जाये गा I
धन्यवाद !
शेष नारायण तिवारी
VSKM Trading Business Pvt Ltd



Comments

Post a Comment